रिंगनोद। पुलिस मुख्यालय द्वारा 15 से 30 जुलाई तक नशे से दूरी है जरूरी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस चौकी रिंगनोद के प्रभारी जीएस भयडीया एवं स्टाफ के साथ जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजनों ने नशा मुक्ति अभियान की तख्तियां लेकर जागरुकता रैली निकाली। चौकी प्रभारी भयडीया ने नशाखोरी से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य खराब करता है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी गहरा प्रभाव डालता है।

पुलिस विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग नशे के दुष्परिणामों को समझें और इससे दूर रहें। युवाओं को विशेष रूप से इससे बचाने के लिए हम लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम चलाते रहेंगे। रैली के माध्यम से पुलिस विभाग ने समाज से अपील की कि नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ें और एक स्वस्थ, जागरूक और सशक्त समाज की ओर कदम बढ़ाएं। वही शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में अभियान के तहत समस्त छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति के बारे मे बताया बाद में सभी शिक्षकगणों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई।
भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदन चोयल, आशीष जैन ने भी नशा मुक्ति अभियान के तहत अपना उद्बोधन दिया। नशा मुक्ति अभियान में प्राचार्य सोना मौर्य, आरक्षक शिव, अशोक, दिलीप उपस्थित थे।


















