रिंगनोद। अवैध शराब को लेकर आरोपियों के खिलाफ रिंगनोद चौकी पुलिस टीम ने कार्यवाही की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि तूफान वाहन से आरोपी बीयर की पेटियां लेकर जा रहे हैं, घेराबंदी करते हुए पुलिस ने वाहन क्रमांक एमपी-09 बीसी 0663 को रोका व तलाशी ली। वाहन के अंदर करीब 32 पेटी बीयर की रखी हुई थी, जिसे जब्त कर लिया गया है। जल्द। ही आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त करेगी। ताकि आरोपियों को शराब उपलब्ध करवाने वालों की जानकारी जुटाई जा सके।
रिंगनोद चौकी पर प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार ने बताया कि प्रतिमाह मासिक समीक्षा बैठक में एसपी मनोज कुमार सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे, इसी कड़ी में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप खन्ना के मार्गदर्शन में रिंगनोद चौकी पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई है।
चौकी प्रभारी रिंगनोद गुलाबसिंह भयङिया ने बताया कि भीलखेडी रोड पर ग्राम रतनपुरा क्षेत्र से आरोपी बादर पिता कालु पचाया व कमलेश पिता बुचा भांबर को गिरफ्तार किया है। वाहन में रखी 384 बल्क लीटर बीयर को जब्त किया गया है। वाहन सहित शराब की कुल कीमत सात लाख रुपए है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरु की गई है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी गुलाबसिंह भयङिया, प्रधान आरक्षक गज्जुसिंह वसुनिया, बच्चुसिंह, गौरसिंह, आरक्षक दिलीप बघेल, योगेश, शिव, अशोक तथा नंदराम का योगदान रहा।