रिंगनोद। राजा श्री गणेश का पूजन कर भव्य मूर्ति स्थापित की गई। नगर की हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में बस स्टैंड पर रिंगनोद के राजा गणेश पंडाल में बुधवार को पंडित गिरिराज व्यास एवं विष्णु दत्त जोशी द्वारा विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजन की गई। तथा इसी पंडाल में नगर में अन्य स्थानों पर एवं श्रद्धालुओं के घर पर विराजित होने वाले गणेश जी की प्रतिमा का सामूहिक पूजन एवं आरती कर अपने-अपने स्थान पर विराजित करने के लिए ढोलबाजों के साथ शोभायात्रा नगर में निकाली गई।
यहां पर हिंदू उत्सव समिति द्वारा लगातार 10 वर्षो से गणेश उत्सव के अंतर्गत 10 दिवसीय धार्मिक सामाजिक राष्ट्रीय एवं प्रकृति भावना से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी रात्रि में 8:30 बजे नगर के 21 परिवारों द्वारा बप्पा की महा आरती की जाएगी इस आरती को संगीत के साथ भव्यता देने के लिए सुंदरकांड मंडल के कलाकारों के साथ महाआरती होगी। वहु 1 सितंबर को नगर के बजरंग दल अखाड़े के कलाकारों द्वारा मलखम की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी।