रिंगनोद – नवीन शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को करवाया शासकीय आईटीआई कॉलेज का भ्रमण, छात्रों ने पूछे करियर से संबंधित प्रश्न

रिंगनोद। नवीन शिक्षा नीति अंतर्गत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिंगनोद के विद्यार्थियों को पसावदा स्थित शासकीय आई टी आई कॉलेज में भ्रमण करवाया गया। कॉलेज के डीन धनशेखर नायडू, एडमिन वीरेंद्र राठौड़ तथा शिक्षक मिथुन जवलकर एवं चंद्रकांत गाडगे द्वारा विभिन्न प्रकार के ट्रेड से संबंधित कार्य योजना बतायी गई जिसमें ऑटोकैड का प्रयोग कर किस प्रकार से 3 डी प्रिंट किया जा सकता है, हाइड्रोलिक प्रेशर, एलईडी लाइट, मदरबोर्ड जॉइनिंग इस प्रकार की विभिन्न गतिविधियों को समझा।

विद्यालय के व्यवसायिक शिक्षक डॉ. राहुल व्यास द्वारा बच्चों को इंजीनियर ड्राइंग द्वारा समझाया गया कि कक्षा 12 के पश्चात इंजीनियरिंग में यह विषय रहता है तथा यह अनिवार्य विषय के रूप में रहता है । वही व्यावसायिक शिक्षक मंगू डामोर द्वारा हाइड्रोलिक प्रेशर तथा डायोड का प्रयोग कर किस प्रकार से इलेक्ट्रिक तथा इलेक्ट्रॉनिक आइटम बना सकते है समझाया।

विद्यालय की प्राचार्या सोना मोर्य द्वारा बच्चो को समझाया कि नवीन शिक्षा नीति आधारित पाठ्यक्रम का चयन कर भविष्य में पैदा होने वाली टेक्नोलॉजी के कुछ आयामों को वर्तमान में समझना महत्वपूर्ण है और बताया कि आज रिंगनोद के विद्यार्थियों को यह जानने का मौका मिला। विद्यालय की व्यावसायिक नोडल नगमा ख़ान द्वारा बच्चों को समझाया गया कि इन टेक्नोलॉजी तथा मशीनों का प्रयोग करके बच्चे भविष्य में एक उज्ज्वल मार्ग की ओर प्रशस्त होंगे तथा आने वाले समय में बच्चों के लिए रोजगारोन्मुखीकरण के रास्ते खुलेंगे।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा दिखायी तथा कॉलेज के प्राचार्य एवं शिक्षक से कई प्रश्न किए जिनका उत्तर संतुष्टिपूर्वक मिला, विधार्थियों से प्रतिक्रिया में पाया गया कि आने वाले भविष्य में वह भी एक सफल व्यक्ति बनेंगे और जीवन पर्यंत शिक्षा प्राप्त करते रहेंगे। भ्रमण के दौरान विद्यालय के पीटीआई हनीफ़ पठान मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!