रिंगनोद – क्षेत्र में सिर्वी समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा गणगौर पर्व, हो रहे विभिन्न आयोजन

रिंगनोद। नगर एवं आसपास के क्षेत्र रतनपुरा एवं गुमानपुरा में क्षत्रिय सिर्वी समाज द्वारा गणगौर पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणगौर पर्व के चार दिवसीय उत्सव में द्वितीय दिवस में महिलाओं द्वारा माता जी को तैयार कर मनकामेश्वर महादेव घाट मन्दिर ले जाकर जल पान करवाया एवं आरती कर सुख मंगल की कामना की।

वही दोपहर में ज्वारे सहित गणगौर माता को धूपध्यान कर परिवार जनों द्वारा भोग लगाया गया। वही शाम को ढोल के साथ समस्त गणगौर एवं ईश्वर जी को श्री योगमाया मन्दिर चौक में एकत्रित कर बजरंगदल के द्वारा अंतर पान कर माताजी को जिमाया गया। वही युवाओं द्वारा पारम्परिक घुंगरू जोड़ बांध कर डांडिया रास किया गया। महिलाओं द्वारा गणगौर माता को ढोल से नगर भ्रमण करवाया जन्हा ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर माता जी का स्वागत किया। श्री योगमाया मन्दिर चौक में विशेष सातसज्जा कर महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा सामूहिक गणगौर नृत्य किया गया इसी बीच युवाओं की टोली द्वारा दूल्हा दुल्हन विवाह के रूप में हास्यात्मक नाटक की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।

कुछ युवाओं द्वारा मोटू-पतलू की वेशभूषा पहनकर बच्चो का मनोरंजन किया। दीपक काग की टीम द्वारा दक्षिण भारतीय वेशभूषा एवं संस्कृति का अपनत्व कर विशेष आकर्षण का केंद्र रही ,महिलाओं एवं पुरषो द्वारा आरती नृत्य एवं गुल्या नृत्य किया गया। महिलाओं द्वारा सामूहिक गीत गाए गए, महांकाल ग्रुप के द्वारा महाप्रसादी का वितरण किया गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!