सरदारपुर – विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से 14 आंगनवाडी भवन की मिली सौगात, आंगनवाडी संचालन आ रही परेशानियों से मिलेगी निजात

सरदारपुर। विधानसभा क्षैत्र मे विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से महिला एवं बाल विकास परियोजना सरदारपुर अंतर्गत 14 आंगनवाडी केन्द्र पर नवीन आंगनवाडी भवन की सौगात मिली है जिसमे प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र के नवीन भवन की लागत 11.22 लाख रूपये रहेगी।

सरदारपुर विधानसभा मे जिन नवीन आंगनवाडी भवन की सौगात मिली है उसमे भरावदा क्र. 1, भरावदा क्र. 2, भिलगुन, आनन्दखेडी (लेडगाॅव), पोशिया, अंजनमाल, नयापुरा, घटोदा केन्द्र क्र. 2, मेंहगाॅव, सगवाल केन्द्र क्र. 1, सगवाल केन्द्र क्र. 2, दत्तीगाॅव, राजगढ केन्द्र क्र. 13, राजगढ केन्द्र क्र. 21 शामिल है। सरदारपुर विधानसभा मे विभीन्न आंगनवाडी केन्द्र भवन विहीन होने एवं विभीन्न आंगनवाडी भवन जर्जर होने से विधायक ग्र्रेवाल निरंतर नवीन आंगनवाडी भवन की स्वीकृती के लिए प्रयासरत थे।

पूर्व मे भी एक बार 59 नवीन भवन एवं एक बार 32 नवीन भवन की सौगात विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से मिली थी। इस मर्तबा 14 आंगनवाडी केन्द्र के नवीन भवन की सौगात से आंगनवाडी संचालन मे हो रही परेशानियो से निजात मिलेगी। यह जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!