सरदारपुर। महिला बाल विकास विभाग के अन्तर्गत भोपावर आंगनवाड़ी सेक्टर क्रमांक 3 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विमला तिवारी भोपावर शनिवार को सेवानिवृत्त हो गई है। स्टाफ परिवार के द्वारा बिदाई समारोह के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर आशा ताहेर ने कहा विमला तिवारी के सेवानिवृत्त होने से विभाग को इनकी कमी बहुत खलेगी। तिवारी के 36 वर्ष सेवाकाल का बखान करते एवं इनके कार्य की प्रशंसा करते हुए बताया कि इस लम्बी सेवा में लगन और कर्मठ होकर शासन की कन्यादान योजना का कार्य बखुबी से निभाकर लाभार्थियों को इसका लाभ दिलवाया।
इनकी उत्तम कार्य को भुल नहीं सकते। सुपरवाइजर अभिलाषा वास्केल ने कहा इनकी सेवा कार्य प्रशंसनीय रही। बच्चों को अपने परिवार के बच्चे समझकर पढाई के साथ संस्कारित धर्म ज्ञान भी दिया। मै इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ। बिदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत भोपावर के सरपंच प्रतिनिधि मदनलाल मखोड द्वारा शाल, श्रीफल भेटकर कार्यकर्ता तिवारी को सम्मानित किया गया।
साथ ही सचिव मुन्ना परमार, सहायक सचिव मोहन मारु, मोबाइलजर दिपीका ठाकुर, लक्ष्मी खराडी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा ठाकुर, सुशीला मखोड, शिक्षिका लक्ष्मी खराडी, ज्योति परमार सहित गणमान्य नागरिक महिला पुरुष शामिल हुए। कार्यक्रम में विशेष तौर पर बेटे अकुंश व बेटी निकिता तिवारी भी शामिल हुई।