सरदारपुर – अमझेरा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में आरडीएक्स तिरला ने जीती बख्तावर ट्राफी

सरदारपुर-अमझेरा। अमर शाहिद महाराव बख्तावर सिह राठौर, राजा प्रेमसीह दत्तिगांव, पूर्व सरपंच श्याम सुंदर शर्मा कि स्मृति मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता आर डी एक्स क्लब तिरला ने जीती। रविवार को पुलिस थाने के पिछे मैदान मे दो सेमीफाइनल सहित फाइनल मैच आर डी एक्स क्लब तिरला ओर जिन्स क्लब झाबुआ के बिच खेला गया। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए झाबुआ कि टीम ने निर्धारित 7 ओवर मे तिन विकेट खोकर 69 रन बनाये। जिसके जवाब मे आर डी एक्स तिरला ने अंतिम ओवर मे दो गेंद शेष रहते मुकाबला जीत कर बख्तावर ट्राफी अपने नाम कि।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री, सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष पंडित विश्वास पांडे, भाजपा नेता रवि पाठक, भगवान खंडेलवाल, हुकुम सिह सोनेर, धर्मेंद्र देवड़ा मींडा, अजय जरोला, कृष्णवल्ल्भ गुप्ता, अशोक कुशवाह, सरपंच प्रतिनिधि शिवा मकवाना, कृष्णा शर्मा, रघुनाथ यादव आदि अतिथियों का बख्तावर क्रिकेट क्लब अमझेरा के खिलाड़ियों द्वारा बेच लगाकर एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। स्वागत भाषण वरिष्ठ भाजपा नेता नीलांबर शर्मा ने दिया। मेन आफ द सीरीज, बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार यश पाठक कि और से ट्राफी और 2100 रुपए शाहिद अली झाबुआ को दिया गया। बेस्ट बालर महेश परमार को 1100 रुपये एवं ट्राफी, बेस्ट फिल्डर रितेश कावचे, बेस्ट विकेट कीपर अरमान खान को नगद राशि और ट्राफी प्रदान कि गई।

टूर्नामेंट कि विजेता टीम आर डी एक्स तिरला को पूर्व केबिनेट मंत्री राजवर्धन सिह दत्तीगाव कि और से 31333 रुपये, उपविजेता टीम जिन्स क्लब झाबुआ को 15555 रुपये पूर्व मंडी अध्यक्ष हर्षवर्धन सिह दत्तिगांव कि और से प्रदान किया एवं विजेता उपविजेता को ट्राफी उपसरपंच अर्जुन मोहनिया के द्वारा प्रदान कि गई। मैच कि अंपायरिंग निर्मल वास्केल, मनोज ब्रजवासी द्वारा कि गई। स्कोरिंग कमेंट्री नारायण दीक्षित द्वारा कि गई। कार्यक्रम का संचालन अभिजीत पंडित एवं आभार प्रदर्शन जनपद सदस्य प्रतिनिधि शुभम दीक्षित ने माना । इस दौरान कन्हा केवट, फिंच, छोटू चौहान परवेज आदि के द्वारा स्वागत किया गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!