सरदारपुर। बीती रात्रि अमझेरा थाना पुलिस द्वारा लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस ने शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वही मौके से दो आरोपी फरार हो गए। दरअसल एसपी मनोज कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने से अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधिकारियों के साथ सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया है। इसी के तहत अमझेरा थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।
सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया की 28 मार्च को रात्री करीब 10.30 बजे पुलिस चौकी दसई थाना अमझेरा पुलिस को मुखबिर से कानवन से दसई-मांगोद रोड तरफ अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी। मुखबिर की सूचना पर चौकी दसई व थाना अमझेरा कि टीम ग्राम केशरपुरा गांव के बाहर पहुँची। जहाँ पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-13 जीबी-5301 को रोका गया। वाहन में चालक व उसके दो साथी थे। तीनो पुलिस को देख वाहन को छोड़कर भागने लगे जिसमे से एक आरोपी को पुलिस टीम ने पकड़ लिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी प्रभु पिता कालु उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम करचट थाना टांडा को गिरफ्तार किया गया है। वही मौके से आरोपी दीपेश पिता नवल सिंह तथा गंगाराम पिता जोरावर दोनों निवासी ग्राम करचट थाना टाण्डा फरार हो गये।
अमझेरा थाना प्रभारी रविन्द्र बारिया ने बताया की वाहन से 136 पेटी माउंट सुपर स्ट्रांग बियर, 45 पेटी लंदन प्राईड अंग्रेजी शराब कुल कीमत करीब 8 लाख रुपये बरामद की। मामले में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपी से शराब लाने ले जाने के स्त्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है।
कार्यवाही दसई चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रमेशचन्द्र डामोर, प्रधान आरक्षक ईश्वर सिंह भूरिया, गुलाब सिंह खपेड, आरक्षक राजू नायक, देवेन्द्र परमार, रामगोपाल बैरागी की भूमिका रही है।