सरदारपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लंबे समय के बाद अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर लगातार कार्यवाही जारी है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अमझेरा क्षैत्र में कार्यवाही की है।
एसडीएम आशा परमार के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ। शीला मुजाल्दा के निर्देशन में टीम द्वारा अमझेरा में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित क्लीनिक पर कार्रवाई की गई। टीम के आने की भनक लगते ही अधिकांश क्लिनिक के संचालनकर्ता झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बंद करके भाग गए। कार्यवाही के दौरान दो क्लिनिक सील किए गए।
सीबीएम डॉ. शीला मुजाल्दा ने बताया कि अमझेरा में सुधांशु मजूमदार का एवं ग्राम चालनी में गुलशन चौहान का क्लिनिक सील किया गया। क्षेत्र में संचालित सभी क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन एवं आवश्यक दस्तावेज की जांच की जाएगी। बिना रजिस्ट्रेशन एवं बिना डिग्री वाले डॉक्टर पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
कार्यवाही के दौरान डॉ. सुशांत सिंह बहादुर, डॉ. दीपक सोलंकी, बीई संजय सिंगार, बीपीएम राजू सिंह गडरिया, संतोष परमार, राहुल भारती, पुलिस विभाग से सहायक इंस्पेक्टर राकेश कुमार व आरक्षक राहुल मंडलोई मौजूद थे।