सरदारपुर – चौकी रिंगनोद पर पदस्थ एएसआई ने महू के शांति नगर स्थित अपने घर में लगाई फांसी, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

सरदारपुर। रिंगनोेद चौकी पर पदस्थ एएसआई अजीत मालवीय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। एएसआई भोजशाला डयूटी के लिए चौकी से कल ही धार गए थे। डयूटी समझने के बाद महू तहसील में स्थित अपने घर चले गए थे। सोमवार सुबह उन्हें शोभायात्रा डूयटी पर आना था, किंतु एएसआई मालवीय नियत स्थान पर नहीं पहुंचे। ऐसे में परिवार से संपर्क धार पुलिस द्वारा किया गया था, तब एएसआई की पत्नी ज्योति मालवीय ने आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी है।

जानकारी के अनुसार इंदौर जिले महू तहसील के थाना अंतर्गत किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले शांति नगर में पुलिस के एएसआई ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही किशनगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले कर आए हैं।


किशनगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई का नाम अजीत पिता बद्रीलाल मालवीय उम्र 40 साल है। अजीत सरदारपुर थाने की पुलिस चौकी रिंगनोद में पदस्थ थे। अजीत ने रोशनदान के एंगल पर दुपट्टा बांधकर फांसी लगाई है। अजीत की पत्नी रानी मालवी के अनुसार रात 2 बजे तक उन्होंने घर में बैठकर परिवार से बात करी और वह सोने चले गए। जब सोमवार सुबह 11 बजे तक वह कमरे से बाहर नहीं आए तो गेट खोल कर देखा तो वह फंदे पर लटके हुए थे। पत्नी और परिजनों ने दुपट्टा काट कर शव को नीचे रख लिया और किशनगंज पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची किशनगंज पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सोमवार दोपहर 3 बजे सिविल अस्पताल लाया गया।

थाना प्रभारी किशनगंज कुलदीप खत्री ने बताया कि जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस गई थी, किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!