सरदारपुर – अतिथि शिक्षकों ने लंबित मांगो के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

सरदारपुर। आजाद अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के बैनर तले सरदारपुर तहसील क्षेत्र के अतिथि शिक्षकों ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय पर तहसीलदार मुकेश बामनिया को अतिथि शिक्षकों की लंबित मांगो के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।


अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन में बताया कि शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध कार्य करने वाले अनुभवी अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने हेतु स्थाई नीति बनाई जाये। साथ ही अतिथि शिक्षकों ने मांग रखी कि अतिथि शिक्षकों को अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर विभागीय परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जाए।

तथा जब तक विभागीय परीक्षा नहीं होती तब तक 12 माह का सेवाकाल हेतु अनुबंध किया जाए, अनुसूचित जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षको को 6 माह का लंबित मानदेय तत्काल दिलाया जाए, नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सेवानिवृत्ति/स्थानांतरण/उच्चपद प्रभार से रिक्त हुए पदो पर अतिथि शिक्षक भर्ती में अनुभव/वरिष्ठता के आधार पर जिला/ब्लॉक स्तर में स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाए तथा सत्र 2024-25 में उच्चपद/स्थानांतरण/अतिशेष शिक्षर्को के कारण सेवा से बाहर हुए अतिथि शिक्षकों को अनुभव और वरिष्ठता का लाभ देते हुए पुनः सेवा का अवसर प्रदान किया जाए।

ज्ञापन का वाचन अनुराग डोडिया ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पुरोहित, महिला जिलाध्यक्ष दीपमाला अग्निहोत्री, ब्लॉक अध्यक्ष रतनलाल मारू, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, अनसिह डोडियार, पंकज मारू, राहुल भूरिया, दिलीप जाट, सुरेश गेहलोत, प्रकाश मकवाना, किरण साहू, प्रियंका राठौर, राकेश अंकन, समरथ अलोलिया, जीवन मारू, अक्षय हामड, शरद पँवार, कमल गुंडिया, मोबिन फातिमा सहित बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक मौजूद रहें।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!