सरदारपुर – कन्या शिक्षा परिसर मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस, छात्राओं को गुड टच – बेड टच की दी जानकारी

सरदारपुर। कन्या शिक्षा परिसर में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. शिरीन कुरैशी ने बालिकाओं को उनके अधिकारों, गुड टच-बेड टच, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 बच्चों के अधिकारों के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने बालिकाओं के जीवन में शिक्षा के महत्व पर उनके बीच जागरूकता और समझ विकसित की।

डॉ. कुरैशी ने सत्र क्रमांक 05 का अवलोकन किया और SQMF फॉर्म भी भरा। उन्होंने सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सत्र में शामिल SBT एक अनूठा विचार है, जिसमें बालिकाएं अपने अनुभव समूह में साझा करती हैं। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और यह काफी प्रभावी तरीका है।


इस दौरान स्कूल प्राचार्य नासिर खान, हॉस्टल वार्डन रेलम रावत, शिक्षिका प्रतिभा पंवार, शिरीन अली, वंदना मारू, रेशम डोडवे समस्त स्टाफ तथ्य सक्षम जीवन कौशल से ब्लॉक मैनेजर पप्पू भाटिया मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!