सरदारपुर। खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में छात्रावास अधीक्षिका से आरटीआई कार्यकर्ता सोहेब काटनवाला द्वारा जाती सूचक शब्दों का उपयोग कर बिल, वाउचर व केश बुक छीनकर फाड़ने के आरोप लगे हैं। सरदारपुर थाने पर सोहेब काटनवाला के विरूद्ध शासकीय कार्य में बांधा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ है।
जानकारी के मुताबिक खण्ड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर के आदेश के पालन में बुधवार को अमिता परमार आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास राजगढ़ के साथ छात्रावास अधिक्षिका एवं अधिक्षक अमरसिंह चौहान, इंदरसिंह मकवाना, देवकन्या मावी, हरिसिंह मुणिया, रणछोड परमार, ईश्वरसिंह सिंगार, बाबुलाल मालवीय, रामी चौहान तथा मनिला आरटीआई कार्यकर्ता सोहेब काटनवाला निवासी इंदौर को आरटीआई के तहत जानकारी देने के लिए उपस्थित हुए थे।
जहां पर सोहेब काटनवाला मण्डल संयोजक प्रकाश पंवार के कक्ष में उपस्थित थे। वर्ष 2022 से 2025 तक की आर टीआई के तहत मांगी गई जानकारी जिसमें केश बुक, बाउचर फाईल एवं लेजर सम्बंधित दस्तावेज दिखाने के दौरान अमिता परमार के द्वारा केश बुक एच बिल बाउचर दिखाते समय सोहेब काटनवाला के द्वारा दस्तावेज छीन लिए। उस समय कुसुम पटेल अधीक्षिका आदिवासी उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास सरदारपुर भी आ गई थी।
जिन्होने 11 जुलाई 2025 को छात्रावास परिसर में बिना अनुमति प्रवेश की बात की जिसको लेकर काटनवाला और गुस्सा होकर बोले की ये फर्जी बिल तुम लोगों ने तैयार किये है तथा जाती सूचक शब्दो से अपमानित करते हुए कहा कि तुम लोगों को कुछ नहीं आता है बोलकर जाति सूचक शब्द अपमानित किया। घटना के बाद सभी होस्टल अधीक्षक व अधिक्षिकाओ ने सरदारपुर थाने पर शिकायत दर्ज करवाई। जहाँ फरियादिया होस्टल अधीक्षिका अमिता परमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।