सरदारपुर। जल गंगा संवर्धन अभियान मे क्षैत्र की प्रसिद्ध माही नदी के गहरीकरण को लेकर विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं एसडीएम आशा परमार द्वारा शनिवार को एसडीएम कार्यालय के सभाकक्ष मे अधिकारियो, जनप्रतिनिधीयो, किसानो की आवश्यक बैठक रखी गई।
विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि माही नदी भोपावर मार्ग का गहरीकरण आवश्यक है माही नदी मे भारी मात्रा मे गाद जमा होने से पर्याप्त पानी एकत्रित नही हो रहा है। वर्तमान मे जल गंगा संवर्धन अभियान भी चल रहा है साथ ही माही नदी के गहरीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के लिए 20 लाख रूपये की राशि शासन स्तर से प्राप्त हुई है जिसकी बेहतर कार्ययोजना बनाकर माही नदी का गहरीकरण एवं सौन्दर्यीकरण किया जाए। बैठक मे माही नदी भोपावर मार्ग पर पुरानी पुलिया के मरम्मत हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान मे कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने पर चर्चा हुई।
पूर्व मे जिला कलेक्टर द्वारा गाद निकालने के लिए रेलवे लाईन निर्माण कंपनी के अधिकारियो को निर्देशित किया गया था बैठक मे रेलवे लाईन निर्माण कंपनी के अधिकारियो द्वारा भी सहयोग प्रदान करने की बात कही गई। बैठक मे सरदारपुर विधानसभा मे अन्य जल स्त्रोतो तालाब, प्राचीन बावडी के जीर्णोद्वार एवं गहरीकरण के लिए भी चर्चा हुई। बैठक के पश्चात विधायक प्रताप ग्रेवाल, एसडीएम आशा परमार सहित जनप्रतिनिधी भोपावर मार्ग स्थित माही नदी पहुचे जहा पर माही नदी का निरीक्षण कर शीघ्र ही गहरीकरण एवं झाडिया कटाई का कार्य प्रारंभ करने हेतु नगर परिषद सरदारपुर को निर्देशित किया गया।

इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी अर्पित ग्रेवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चोहान, मण्डलम कांग्रेस अध्यक्ष अम्बर गर्ग, सीएमओ यशवंत शुक्ला, उपयंत्री कविता जमरे, पार्षद अमरसिंह सोनेर, परवेज लोदी, सावन भैरवे, मनोज पटेल, नरवरसिंह चावडा, नारायण कटारा आदि उपस्थित रहे।