सरदारपुर में गर्ग परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, कथा वाचक पंडित शर्मा ने कहा- कथा श्रवण करने से होता है मानव जीवन का उद्धार

सरदारपुर। श्राद्ध पक्ष में पितृ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गर्ग परिवार के द्वारा किया जा रहा है। बुधवार को गर्ग कांप्लेक्स सरदारपुर में श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ हुआ। कथा वाचक पंडित धर्मेंद्र शर्मा बडवेली वाले ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भागवत कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन का उद्धार हो जाता है। कथा में जो कहा जाता है उसका व्यक्ति को अपने जीवन में अनुसरण भी करना चाहिए।

पंडित धर्मेंद्र शर्मा ने श्रद्धालुओं से कहा कि भगवान की भक्ति ही सर्वोपरि है। गर्ग परिवार के राजेंद्र गर्ग अशोक गर्ग, ललित गर्ग, उन्मेश गर्ग, मयंक गर्ग, लवीश गर्ग आदि ने धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण करने की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!