सरदारपुर – माही नदी पर संत श्री सियाराम बाबा के प्रभु मिलन पर गंगा प्रसादी स्वरूप विशाल भंडारा हुआ, हजारों लोगों ने ग्रहण की प्रसादी

सरदारपुर। मालवा निमाड़ के प्रसिद्ध संत श्री सियाराम बाबा के प्रभु मिलन उपरांत सरदारपुर में माही नदी तट पर सियाराम बाबा भक्त मंडल सरदारपुर – राजगढ द्वारा गंगा प्रसादी स्वरूप विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमे सरदारपुर, राजगढ सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ प्राप्त किया।


आयोजन के दौरान भक्तो द्वारा संत श्री सियाराम बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वही क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा भी आयोजन में शामिल होकर प्रसादी ग्रहण कर गुरुदेव को श्रद्धांजलि अर्पित कीम विशाल भंडारा की पूर्व रात्रि में माही नदी पर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं दादा दयालु सुंदरकांड मंडल सरदारपुर द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया।

इस दौरान आयोजन समिति के मुकेश यादव (तूफान), मोहन गेंदर, शैलेंद्र चौहान, सुदीप तिवारी, राजेश मिश्रा, विष्णु चौधरी, अखिलेश यादव, सुनील गुप्ता, नारायण बारोड, सोनू चौधरी, प्रकाश वसुनिया आदि भक्तो का सहयोग रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!