ब्रेकिंग

सरदारपुर – मौलाना के 3 युवाओ ने BJP छोड कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, कहा- भाजपा की किसान विरोधी नीति से आहत है

सरदारपुर। विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर क़े ग्राम मौलाना के 3 युवाओ ने रविवार को भाजपा छोडकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने युवाओ का पुष्पमाला से स्वागत कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। ग्राम मौलाना के मोतीलाल मारू, लक्कीराजसिंह राठौर, हिरालाल मेडा भाजपा छोड कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

मोतीलाल मारू ने बताया कि विधायक प्रताप ग्रेवाल के कार्यो से प्रभावित होकर एवं भाजपा की किसान विरोधी नीति के कारण भाजपा छोड कांग्रेस मे शामिल हुए है क्योकि भाजपा की सरकार मे सोयाबीन, गेंहू, प्याज, लहसुन के उचित भाव नही मिल रहे है फसल बीमा भी सही नही मिला है।

इस दौरान कुशालसिंह राठौर, गजराज भूरिया, किशोर कटारा, लक्की पटेल, बन्टी बना आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!