ब्रेकिंग

सरदारपुर – बोला में अश्व मेले का हुआ आयोजन, अन्य जिलों से भी लोग हुए शामिल, अश्व नृत्य व अश्व दौड़ प्रतियोगिता भी हुई

सरदारपुर। ग्राम बोला में रविवार को अश्व मेले का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में जिले भर से लोग शामिल हुए। आयोजन में धार, झाबुआ जिले के अनेक स्थानों से अश्व मालिक अपने घोड़े व घोड़ियो को लेकर शामिल हुए तथा अश्व नृत्य व अश्व दौड़ प्रतियोगिता में शामिल हुए। इन प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया।


कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि देवा सिंगार, मुन्ना मारू धुलेट, नरहरी चौधरी, धूलचंद पटेल, लक्ष्मीनारायण मेरोता, परमानन्द वागड़ी, बकट मेरोता, ग्राम पंचायत सरपंच धुलीराम भाबर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से शामिल हुए।


ग्राम बोला के महेश कुमावत ने बताया कि पहली बार हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए तथा आयोजन को प्रतिवर्ष भव्य रूप से आयोजित करने की घोषणा भी हुई। जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम में संचालन महेश वागड़ी (कुमावत) ने किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!