सरदारपुर – खरमोर अभ्यारण्य से बाहर हुए 14 ग्राम, छड़ावद में ग्रामीणो एवं किसानो ने किया विधायक प्रताप ग्रेवाल का स्वागत

सरदारपुर। खरमोर अभ्यारण्य सरदारपुर से 14 ग्राम बाहर हो गए है खरमौर अभ्यारण्य का डीनोटिफिकेशन 3 जुलाई 2025 को जारी किया गया है अब खरमौर अभ्यारण्य के 14 ग्राम जिनमे खरीदी ब्रिक्री पर रोक लगी हुई थी वह हट जाएगी। और ग्राम गुमानपुरा, बिमरोड, छडावद, धुलेट, पिपरनी, सेमल्या, केरिया, करनावद, सियावद, अमोदिया, सोनगढ, महापुरा, टिमायची, भानगढ के ग्रामीणजन अपनी निजी भूमि की खरीदी बिक्री कर सकेंगे।

पूर्व मे अधिसूचित क्षैत्र 348.12 वर्ग किलोमीटर मे से 215.2872 वर्ग किलोमीटर राजस्व भूमि खरमौर के आरक्षित क्षैत्र से बाहर हुई है अब सिर्फ 132.8344 वर्ग किलोमीटर वन भूमि खरमौर अभ्यारण्य मे रहेगी। खरमौर अभ्यारण्य का डीनोटिफिकेशन जारी करवाने मे अहम भूमिका निभाने वाले विधायक प्रताप ग्रेवाल का ग्राम छडावद आगमन पर ग्रामीणो ने पुष्पमाला से स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

इस दौरान माखनसिंह पटेल, लक्ष्मण काग, मेहताबसिंह राठौड, बाबुलाल मोरी, भीमालाल चोधरी, रतनलाल पडियार, बाबुलाल काग, मोतीसिंह राठौड, राजु सिंदल, अमरसिंह, केरसिंह राठौड, शांतिलाल सिंदल, दिनेश राठौड सहित बडी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!