सरदारपुर – मां माही पंचक्रोशी पद यात्रा के तहत भव्य चुनरी यात्रा निकाली, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल, मां माही को ओढाई 101 फिट की चुनरी

सरदारपुर। पांच दिवसीय मां माही पंचक्रोशी पद यात्रा के तहत आज शुक्रवार को भव्य चुनरी यात्रा निकाली। जिसमे नगर व क्षेत्र के श्रद्धालु मां की आस्था में डूबे दिखाइ दिए। चुनरी यात्रा में बैंड-बाजो पर भजनो पर श्रद्धालु हाथो में ध्वज लिए थिरके हुए निकले। क्षेत्र की सबसे बड़ी 28 वी माही पंचक्रोशी पदयात्रा के अंतर्गत सरदारपुर में पुराने राजमार्ग स्थित प्राचीन माताजी मंदिर से चुनरी यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर भ्रमण करते हुए माही तट पहुंची। जहां मां माही का पूजन कर 101 फिट लंबी चुनरी मां को ओढाई। शनिवार सुबह माही तट स्थित बलदेव हनुमान मंदिर पर हवन पूजन कर झंडे व अखंड ज्योति की बोली के पश्चात पांच दिवसीय पंचक्रोशी पदयात्रा प्रारंभ होगी।

चुनरी यात्रा में साधु संतो के साथ समिति के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु हाथों में मा की चुनरी धामे जय कारे लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा का जगह-जगह पुष्पो की बारिश कर स्वागत किया गया। यात्रा माही तट पहुंची। जहां मा माही का पुजन पंडित राजेश मिश्रा ने विधि-विधान के साथ करवाया और मां माही को चुनरी ओढाड़। पदयात्रा में सम्मिलित होने के लिए शुक्रवार सुबह से निमाड, मालवा, आदि स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण वाहनों के माध्यम से आने का सिल सिला प्रारंभ हुआ जो संध्या पश्चात तक जारी रहा। समिति अध्यक्ष धमेंद्र मंडलोई ने बताया कि इस वर्ष अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

शनिवार को पंचक्रोशी पद यात्रा माही तट से प्रारंभ होकर फुलगांवडी बायपास होते हुए अति प्राचिन तिर्थ झिर्णेश्वर महादेव धाम होते हुए पहले पड़ाव माही उद्गम स्थल मिण्डा पहुंचेगी। जहा पंडित पवन कृष्ण शर्मा बृजधाम कुड़ाना द्वारा प्रवचन दिए जाएंगे, श्रद्धालु भजन कीर्तन कर रात्री विश्राम करेंगे।
वही शुक्रवार सुबह एसडीएम आशा परमार, सीएमओ यशवंत शुक्ला सहित अधिकारी भी माही घाट पहुंच और यात्रा को लेकर व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर जो कमीयों दिखाई दी उसे दुरुस्त करवाया। यात्रा के दौरान सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना सहित पुलिसबल तैनात रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!