सरदारपुर – समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी हेतु पंजीयन प्रारंभ करने हेतु विधायक ग्रेवाल ने CM को लिखा पत्र, कहा- समर्थन मूल्य से भी कम दाम पर बिक रहा सोयाबीन

सरदारपुर। सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने किसानो के हित मे शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु पंजीयन शीघ्र प्रारंभ करने, सोयाबीन के लिए भावांतर योजना प्रारंभ करने एवं प्याज, लहसुन, टमाटर, मिर्ची एवं बागवानी फसलो के लिए न्युनतम समर्थन मूल्य लागु करने की मांग रखी।

पत्र के माध्यम से बताया है कि मध्यप्रदेश को “सोया प्रदेश” के नाम से जाना जाता है, वर्तमान में प्रदेश में सोयाबीन की कटाई कार्य प्रारंभ हो चुका है, किंतु अब तक समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है। वर्तमान समय में प्रदेश की विभिन्न मंडियो में सोयाबीन का भाव 3000 से 4000 रूपये प्रति क्विंटल से भी कम मिल रहा है, जबकि भारत सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 5328 रूपये प्रति क्विंटल है। इस प्रकार प्रदेश के किसानों को लगभग 1500 से लेकर 2300 रूपये तक प्रति क्विंटल का आर्थिक नुकसान हो रहा है।

साथ ही सरदारपुर विधानसभा मे बागवानी कि फसल अत्यधिक मात्रा मे उत्पादन किया जाता है किसानो को मंडियो मे बागवानी फसल अधिक मात्रा मे आने के कारण उनके भाव मे गिरावट आ जाती है, जैसे प्याज एवं लहसुन, गोभी, टमाटर, मीर्ची, फुल मे किसानो को मुनाफा तो दुर किसानो की लागत भी नही मिल पा रही है प्याज, लहसुन, गोभी, टमाटर, मिर्ची, एवं फुल की बिक्री को भावांतर मे शामिल कर न्युनतम समर्थन मुल्य घोषित किया जाए, इससे किसानो को उनकी मेहनत का उचित दाम मिल पायेगा और वे निरतंर हो रहे आर्थिक संकट से बच सकेंगें। उक्त जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!