सरदारपुर। न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता एवं मध्यस्थता शिविर का आयोजन आज शनिवार को किया गया। शिविर की अध्यक्षता व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 सरदारपुर राम अवतार पटेल ने की। शिविर में अभिभाषक संघ अध्यक्ष कमल किशोर वैष्णव, अभिभाषक दिनेश बैरागी, झमक लाल चौधरी, अनिल पांडे , दिलीप वसुनिया व अन्य अभिभाषक व पक्षकार गण उपस्थित थे।
शिविर को न्यायाधीश पटेल ने संबोधित करते हुए बताया कि आप लोग न्यायालय प्रकरणों में मध्यस्थता के माध्यम से किस प्रकार प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करवा सकते हैं। मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण होने पर भविष्य में किसी प्रकार का कोई विवाद शेष नहीं रहता है समाज में शांति रहती है। शिविर को अभिभाषक संघ अध्यक्ष कमल किशोर वैष्णव , दिनेश बैरागी झमकलाल चौधरी व दिलीप वसुनिया ने भी संबोधित किया।