ब्रेकिंग

सरदारपुर – पुलिस ने चोरी के मामले में 2 नाबालिक सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, ग्राम एहमद में मंदिर से चोरी हुए आभूषण सहित बाइक की जप्त

सरदारपुर। पुलिस को चोरी व नकबजनी के मामले में 2 नाबालिक सहित 3 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की बाइक सहित ग्राम एहमद में मंदिर से चोरी हुए आभूषण भी बरामद किए है।

सरदारपुर थाना प्रभारी रोहित कछावा ने बताया कि धार एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश पर तथा एएसपी पारुल बेलापुरकर व विजय विजव डावर तथा सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में चोरी व नकबजनी के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी।

पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर ग्राम चिचोड़ीया फाटे पर बाइक लिए खड़े है। मुखबिर की सूचना पर तीनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तथा पूछताछ करने पर चोरी करना कबूल किया।

जिस पर आरोपी हुकुमसिंह पिता राधेश्याम निवासी ग्राम फुलगावडी व 2 नाबालिक को गिरफ्तार किया गया। जिनसे चोरी की बाइक क्रमांक एमपी 11 एनसी 0106 तथा ग्राम एहमद में अम्बिका मंदिर से चोरी हुए 2 चांदी के छत्र, चांदी की चेन का कंदौरा तथा एक अन्य मामले में बैग से चोरी हुए 7500 रुपये जप्त किए गए। मामले।में फरार आरोपी गोकुल पिता विक्रम गुंडिया निवासी बड़वेली फरार हैं। जिसकी तलाश की जा रही हैं।

उक्त कार्रवाई में सरदारपुर थाना प्रभारी रोहित कछावा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नवलसिंह बघेल, गुलाबसिंह भयडिया व भारतसिंह हटिला, सहायक उपनिरीक्षक रामसिंह गौर व नवीन जोशी, प्रधान आरक्षक आमीर अंसारी, गज्जूलाल वसुनियां, दिनेश बगड़वात व मोहन गामड़ तथा आरक्षक प्रताप डोडिया, मनोज मुजाल्दे, योगेश सोलंकी व दिनेश सैनानी का योगदान रहा हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!