सरदारपुर – बाइक सवार बदमाशों का आतंक, लूट की दो घटनाओं को दिया अंजाम, फाइनेंस व समूह लोन कर्मचारी को बनाया निशाना

सरदारपुर। क्षेत्र में लूट की दो बड़ी वारदातों को बाइक सवार बदमाशों की गैंग ने अंजाम दिया है। सुनसान क्षेत्रों में बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को निशाना बनाया हैं, करीब डेढ़ लाख रुपए सहित अन्‍य सामान लूटेरे लेकर फरार हो गए है। दोनों वारदातों का तरीका एक जैसा ही हैं, ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही हैं, कि एक गैंग ने ही दोनों घटना की है। कल रात्रि करीब 11. 30 बजे पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरु की है। एक दिन में ही दो वारदात होने पर साइबर क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम जांच में जुट गई है। दोनों घटना कल दोपहर की है।

पहला प्रकरण –
सरदारपुर थाना अंतर्गत ग्राम नरसिंह देवला अहमद फाटे पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ वारदात हुई है। हरिओम पिता रामंचद्र वर्मा ने बताया कि फाइनेंस कंपनी का कलेक्शन कर लौट रहा था तभी रास्ते में दो बाइकों पर चार बदमाशों ने हथियार दिखाकर रोका व बैग लेकर फरार हो गए। बैग में 59 हजार 500 रुपए नगद सहित दस्ताेवेज थे।

दूसरा प्रकरण –
राजगढ थाना अंतर्गत ग्राम अमोदिया में समूह लोन कर्मचारी के साथ वारदात हुई है। कर्मचारी पवन पिता बाबुलाल बडाल ने बताया कि ग्राम सोनगढ से रुपए कलेक्शन कर लौट रहा था तभी चार अज्ञात बदमाशों ने फालिया दिखाकर रोका व बैग लूटकर फरार हो गए। बदमाश तिरला क्षेत्र की और वारदात के बाद भागे थे, ऐसे में इस इलाके में पुलिस की दो टीमों ने रात में कई घंटों सर्चिंग की है। बदमाश 62 हजार 560 रुपए नगद सहित दस्‍तावेज लेकर फरार हो गए है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!