सरदारपुर – बड़ोदिया निवासी व्यक्ति के साथ हुई 29 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी, शेयर मार्केट में ट्रेंडिंग के नाम पर रुपये दुगने करने का दिया लालच, पति-पत्नी पर प्रकरण दर्ज

सरदारपुर। ग्राम बड़ोदिया के एक व्यक्ति को 10 माह में रुपये दुगने करने का लालच देकर शेयर बाजार में ट्रेंडिंग के नाम पर 29 लाख रूपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया हैं। पहले तो आरोपी पति-पत्नी ने कुछ माह में उसे मुनाफे के नाम पर रुपये दिए बाद में तथा फरियादी से फोन पे व खाते में रुपये डलवा लिए तथा मुंबई से रुपये नही आए यह कहकर रुपये नही लौटाए। सरदारपुर थाना पुलिस ने मामले में व्यंकटेश नगर छोटा बांगडदा रोड इंदौर निवासी लोकेश पिता महेश गुप्ता व एकता पति लोकेश गुप्ता के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

फरियादी विकास पिता महादेव पाटीदार निवासी ग्राम बड़ोदिया ने पुलिस को बताया कि करीब 2 वर्ष पहले रणजीत कुशवाह निवासी दीगठान ने आरोपी लोकेश व उसकी पत्नी एकता गुप्ता से मुलाकात करवाई थी। तब आरोपियो ने फरियादी को बताया था कि हमारी स्मार्ट ट्रेड नाम से एक प्राइवेट कंपनी हैं, उसमें हम मुंबई के बड़े ब्रोकर आंनद राठी के माध्यम से शेयर बाजार में ट्रेडिंग का काम करते हैं तथा आनंद राठी ब्रोकर की ब्रोकरशिप ले रखी हैं। जिसके रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज भी फरियादी को दिखाए थे। तथा फरियादी को आरोपी दंपत्ति ने भरोसा दिलवाया था कि अगर हमारी कंपनी में शेयर ट्रेडिंग करने के लिए पूंजी लगाते हो तो प्रतिमाह 1 लाख रुपये पर 20 हजार 100 रुपये का मुनाफा मिलेगा।

जिंसके बाद फरियादी को आरोपी एकता ने फोन लगाकर भरोसा दिलवाया की जितने भी रुपये आप हमारी कंपनी में निवेश करोगे उन रुपयों को 10 माह में डबल कर देंगे। आरोपियो के झांसे में आकर फरियादी विकास ने अगल-,अगल ट्रांजेक्शन कर पहले 50 हजार रुपये आरोपियो के खाते में डाले। जिस पर 14 नम्बर को 2 लाख 52 हजार रुपये आरोपियो ने मुनाफे के नाम पर फरियादी विकास को दिए। तब विकास ने पूछा कि 10 माह में पैसा डबल होगा यह बोला था तो इतनी जल्दी कैसे डबल कर दिया। तब आरोपियो ने कहा कि मुनाफा अच्छा हुआ इसलिए समय से पहले लाभ मिल गया।

जिसके बाद फरियादी ने आरोपियो पर विश्वास कर यूपीआई व बैंक खाते के माध्यम से कई बार ट्रांजेक्शन करते हुए 24 लाख 80 हजार 36 रुपये जमा कर दिए तथा 5 लाख रुपये आरोपी लोकेश गुप्ता को उसके घर इंदौर जाकर नगद दे दिए। इस दौरान आरोपियो ने 11 लाख 72 हजार 7 रुपये वापस दिए तथा मार्च 2024 से निवेश किए गए रुपये देना बन्द कर दिए। जब रुपये के लिए आरोपियो को फोन लगाया तो यह आश्वासन देते रहे कि ट्रेंडिंग के रुपये आंनद राठी मुंबई से नही आए हैं। जिसके बाद आरोपी लोकेश गुप्ता ने फरियादी को माह अक्टूबर 2024 में 8 चेक दिए।

जब फरियादी ने चेक बैंक में लगाने की बात कही तो आरोपी ने कहा कि चेक मत लगाना खाते में रुपये डाल दूंगा। जिसके बाद आरोपी पति पत्नी ने मोबाइल बन्द कर लिए व उनके घर जाने पर ताला लगा हुआ मिला। फरियादी के अनुसार आरोपियो ने 10 माह में रुपये दुगने करने की लालच देकर षड्यंत्र पूर्वक 29 लाख 80 हजार 56 रुपये की धोखाधड़ी की है।

सरदारपुर थाना प्रभारी रोहित कछावा ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी पति-पत्नी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दी गई है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!