सरदारपुर। फूलगावड़ी में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन से सटे ओथवाल मारु समाज के भेरु भगवान के मंदिर मे रविवार-सोमवार दरमियान रात्रि अज्ञात चोर वारदात कर चांदी के आभूषण व दान पेटी मे रखे नगदी रुपए निकालकर ले गए।
जानकारी के अनुसार फुलगावड़ी में फोरलेन पर ओथवाल मारु समाज का भेरु भगवान का मन्दिर है। जहां बीती रात चोर मन्दिर के दरवाजे का ताला तोड़कर घुस गए। चोरो ने भेरु भगवान के 900 ग्राम चांदी के आभूषण चुरा लिए। ग्रामीणो ने बताया कि श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए मन्दिर आते है और दान पेटी मे श्रद्धानुसार कुछ न कुछ नगदी रुपए दान पेटी मे दान करते है। बीते कुछ वर्ष मे जब भी दानपेटी खोली गई है तो उसमे 25 से 30 हजार की राशि निकली है।अभी भी यही अनुमान है कि दानपेटी मे 25 से 30 हजार की राशि होगी जो चोर दानपेटी से निकालकर चुराकर ले गए। जब सोमवार की सुबह पुजारी पूजा करने पहुंचे तो चोरी होने का पता चला। पुजारी द्वारा समाजजनो को इसकी सूचना देने पर बड़ी संख्या मे लोग पहुंच गए और घटना पर आक्रोश व्यक्त किया।
ग्रामीणो ने इस मामले मे पुलिस थाना सरदारपुर मे रिपोर्ट दर्ज करवाकर चोरो को शीघ्र पकड़ने व रात्रि गश्त करने की मांग की है। वही सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से सम्बन्धित विभिन्न तथ्यो की पड़ताल कर समाजजनों से चर्चा की।