ब्रेकिंग

सरदारपुर – पुलिस ने अवैध गौवंश परिवहन करते 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार, 2 पिकअप वाहन तथा 18 गौवंश किए जप्त

सरदारपुर। पुलिस टीम ने गौवंश की 2 पिकअप वाहन से तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने 18 गौवंश को बरामद किया हैं।

सरदारपुर थाना प्रभारी रोहित कछावा ने बताया कि धार एसपी मनोज कुमार सिंह व एएसपी विजय डावर के निर्देश पर तथा सरदारपुर एसडीओपी विश्विदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को सफलता मिली हैं।


टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम जौलाना से पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 11 जी 1365 एवं एमपी 11 जी 3479 मे अवैध रूप से गौवंश भरकर तस्करी हेतु सरदारपुर की और ले जाया जा रहा हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने सरदारपुर-बदनावर रोड़ पर बोदली टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कर दोनों वाहनो को पकड़ा गया।

दोनों वाहनो में कुल 18 गौवंश ठूस-ठूस कर ले जाए जा रहे थे। जिन्हें बरामद कर गौशाला में अस्थायी सुपुर्दगी पर सौपे गए तथा वाहन चालक आरोपी गोलू पिता बहादुर निवासी ग्राम भोपावर तथा प्रकाश पिता मोहन निवासी ग्राम टांडाखेड़ा को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

कार्रवाई में सरदारपुर थाने के उपनिरीक्षक नवलसिंह बघेल व भारत सिंह हटिला, सहायक उप निरीक्षक नवीन जोशी, रामसिंह गौर व जगदीश परिहार, प्रधान आरक्षक आमीर अंसारी, गज्जूलाल वसुनिया, मोहन सिंह गामड़, सरदारसिंह, आरक्षक प्रताप डोडिया, दिनेश सैनानी, मनोज मुजाल्दे, प्रभुलाल निनामा, कमल गमार, सुरेश ओहरिया तथा सैनिक मुकेश का योगदान रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!