Diwali Lantern
ब्रेकिंग

सरदारपुर – सिविल हॉस्पिटल में मनाया डेंगू दिवस, स्टॉफ व ग्रामीणों को दिलाई शपथ

सरदारपुर। सिविल हॉस्पिटल सरदारपुर में मुख्य जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके शिंदे के निर्देश पर तथा सीबीएमओ डॉक्टर शीला मुजाल्दा नेतृत्व में डेंगू दिवस मनाया गया। इस दौरान समस्त स्टाफ एवं जनमानस को डेंगू रोग के उपचार निदान के संबंध में जानकारी प्रदान कर सीबीएमओ द्वारा डेंगू शपथ दिलाई गई। जिसमें उपस्थित लोगों को डेंगू रोग को नियंत्रित करने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

मलेरिया निरीक्षक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि डेंगू दिवस के अवसर पर ब्लॉक सरदारपुर में डेंगू नियंत्रण के संबंध में अनेक प्रकार की गतिविधियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जाएगी। जिसमें लार्वा सर्वे एवं बुखार सर्वे किया जाएगा।

इस दौरान डॉ. नितिन जोशी, डॉ. सचिन त्रिवेदी, डॉ.अनिल पाटीदार, डॉ अरुण कुमार, डॉ आयुषी मित्तल, बीपीएम राजूसिंह गडरिया, बीसीएम उल्लास पाटीदार, बीईई संजय सिंगार, लैब टेक्नीशियन त्यागी, निर्मला बिलवर लैब टेक्नीशिय, मुकेश परमार एवं परमार डामोर सेक्टर सुपरवाइजर, रेवा शंकर पाटीदार, पप्पू डोडवे एचआईवी काउंसलर, सुरेश जर्मन टीवी सुपरवाइजर, जगदीश चौधरी, आशा सुपरवाइजर राखी माली, दुर्गा वर्मा, सुनीता सोलंकी सहित अन्य मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!