सरदारपुर। धार जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सरदारपुर दौरे पर रहे। यहां उन्होंने पवित्र माही नदी तट पहुंचकर जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही पुराने कुओ को देख खुशी जाहिर करते हुए स्टीमेट बनाने की बात कही। वही सिविल अस्पताल एवं सीएम राइस स्कूल का भी निरीक्षण करते हुए समय सिमा में गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने की बात कही।
कलेक्टर मिश्रा एसडीएम आशा परमार, तहसीलदार मुकेश बामनिया अधिकारियों के साथ पुराने राजमार्ग स्थित पवित्र माही नदी के तट पर पहुंचे जहां एसडीएम ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हो रहे कार्य के संबंध में जानकारी से अवगत कराया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने एसडीएम को माही नदी के गहरी करण कराने के निर्देश दिए। वही ताल कटोरा मैदान के समीप ब्रिटिश कालीन कुए का भी निरीक्षण कर वहां रखी शिलालेख को कलेक्टर ने देखा और डेवलप करने के निर्देश दिए।
सिविल अस्पताल सरदारपुर के नवनिर्मित हो रहे भवन का निरीक्षण करने भी कलेक्टर पहुंचे, जहां निरीक्षण के दौरान सीबीएमओ डा शीला मुजाल्दा एवं निमार्ण एजेंसी के इंजीनियर भवन के संबंध में चर्चा की।साथ ही पीएम रूम की कमी होने से स्टीमेट बनाकर भेजने की बात कही। साथ ही सीएम राइस स्कूल का भी कलेक्टर निरीक्षण करने पहुंचे जहां निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने नक्शे के अनुसार स्कूल भवन के निर्माण के संबंध जानकारी से अवगत कराते हुए दिसंबर माह तक कार्य पूर्ण करने की बात कही।