सरदारपुर। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने गुरुवार को शासकीय आईटीआई कौशल कॉलेज सरदारपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कौशल कॉलेज में प्रशिक्षणरत प्रथम व द्वितीय बैच की छात्राओं से मुलाकात की और उनसे कॉलेज के अनुभव सुने। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा और प्रशिक्षण की सराहना करते हुए शासन की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरान सरदारपुर एसडीएम आशा परमार, तहसीलदार मुकेश बामनिया, पूर्व विधायक वेलसिंह भुरिया, कौशल कॉलेज डायरेक्टर सेवानिवृत्त कैप्टन संदिप गोस्वामी व समस्त कॉलेज स्टाफ, अधिकारी उपस्थित रहे।
दरअलस, शासकीय आईटीआई कौशल कॉलेज सरदारपुर परम फाउंडेशन द्वारा संचालित है, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओ को तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना है। यहां प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित 240 छात्राएं प्रशिक्षणरत हैं, जिन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।