सरदारपुर – फुटबॉल खिलाड़ी दीपिका का इंडियन वूमन्स किंग में पांडिचेरी क्लब के लिए हुआ चयन

सरदारपुर। सरदारपुर फुटबाल क्लब कि खिलाडी दीपिका चौहान लिब्रटी लेडिस एफ.सी. (पांडिचेरी) कि टीम से गोवा से इंडियन वूमन्स किंग के सेकेंड राउंड में खेलेगी। दिपिका के मैच गोवा, महाराष्ट्र ,असम , आंध्र प्रदेश से होगे इससे पहले केरल के प्रशिक्षण शिविर में अच्छे प्रदर्शन आधार पर दीपिका का चयन हुआ हैं।

दीपिका 15 बार राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं तथा नेशनल गेम्स में भी भाग ले चुकी है। दीपिका चौहान भारतीय फुटबाल खिलाडी ज्योति चौहान कि छोटी बहन है। खेल परिसर सरदारपुर के शैलेन्द्र पाल प्रशिक्षक फुटबॉल से प्रशिक्षण प्राप्त करती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!