सरदारपुर। ग्राम पंचायत भोपावर में 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ। ग्राम सभा की शुरुआत सरपंच प्रतिनिधि मदन मखोड़ द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद सरपंच प्रतिनिधि मदन मखोड़ ने ग्राम सभा मे मौजूद किसानों को भावान्तर योजना के बारे में जानकारी दी। इस दौरान ग्राम सभा के नोडल अधिकारी प्रवीण चौहान, सचिक हमीर नर्वे, सहायक सचिव मोहन मारू, मोबिलाइजर दीपिका भूरिया, पंच मनोहर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा ग्रामीण मौजूद रहे।
