सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने ग्राम पंचायत फुलगांवडी के ग्राम बाण्डीखाली मे 6.33 लाख की लागत से निर्मीत होने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपुजन किया। यह सीसी रोड कैलाश भीमा के घर से रामचन्द्र रणछोड के घर तक बनाया जाएगा जिसके निर्माण से ग्रामीणो को आवागमन मे सुविधा मिलेगी।
विधायक प्रताप ग्रेवाल का ग्राम बाण्डीखाली मे ग्रामीणो द्वारा पुष्पमालाओ से आत्मीय स्वागत किया गया। भूमिपुजन कार्यक्रम मे सरपंच सुनीता वर्दीचन्द बामनिया, सचिव बहादुर भूरिया, सहायक सचिव रविन्द्र पाटीदार राजेसिंह भूरिया, जगन्नाथ सेठ, दिनेश जाट, चुन्नीलाल मन्दोर, राकेश राठौड, नन्दु मावी, राजेश मन्दोर, प्रवीण, तोलाराम सेठ आदि उपस्थित रहे।