सरदारपुर। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा एसडीएम कार्यालय पर क्षेत्र में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त नही होने एवं मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण मंडल राजगढ द्वारा तार कि चोरी होने कि घटना का लिखीत आश्वासान देने के बावजुद भी कोई कार्यावाही नही होने को लेकर ज्ञापन सौपा।
यूनियन द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनो प्रधानमंत्री फसल बीमा राशीबकिसानो को दी गई है उससे कई गांव के किसान बीमा राशी से वंचित है। तहसील के कई गांव जैसे दलपुरा, बनी, खुटपला, बोडीया अमोदिया, बालोदा, सोन्याखेडी, करनावद, ऐसे ग्राम है जहा के किसी भी किसान को यह राशी प्राप्त नही हुई है। जिससे किसानों में आक्रोश हैं।
ज्ञापन में यह भी बताया कि ग्राम भानगढ, कंजरोटा धुलेट में किसानो के खेतो से विद्युत तार चोरी हुवे थे जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले 20 जून को विद्युत मण्डल राजगढ़ के अधिकारीयो द्वारा किसानो को 45 दिन के भीतर पुन तार लगा कर विद्युत सप्लाई शुरू करने का लिखीत आश्वासाान दिया था परन्तु अब दो माह पुरे हो चुके है लेकिन अभी तक तार लगा कर विद्युत सप्लाई चालु नही कराई गई।
ज्ञापन के माध्यम से यूनियन द्वारा चेतावनी दी गई कि 5 दिन में मांगे पूरी नही होती है तो समस्त किसान सरदारपुर माही तट पर जल सत्याग्रह करेंगे। इस दौरान यूनियन के जिला अध्यक्ष राकेश सोलंकी, जिला प्रचार मंत्री जगदीश कुमावत, तहसील अध्यक्ष आनंद मालवीय, तहसील उपाध्यक्ष अजय कोटवाल, संदीप मारू, विष्णु कुमावत, मनीष कुमावत, मोहन जमादरी सहित अन्य किसान मौजूद रहें।