सरदारपुर। राजोद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर द्वारा अवैध रूप से क्लिनिक संचालित करने को लेकर ग्रामीणों ने सरदारपुर में सीबीएमओ को शिकायती आवेदन दिया हैं। आवेदन में ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया हैं।
ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजोद में पदस्थ डॉक्ट अनिल भंवर सरकारी अस्पताल के सामने एक बिल्डिंग किराए पर लेकर वहां निजी अस्पताल खोलकर वहां पर सरकारी हॉस्पिटल के कर्मचारियों को लगा रखा हैं तथा सरकारी अस्पताल में उपचार करवाने वाले मरीजों को इसी निजी अस्पताल में पैसे लेकर उनका उपचार करते हैं। ग्रामीणों द्वारा आवेदन के माध्यम से डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान ग्रामीण प्रकाश, हुसैन, मुकेश, विनोद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।