सरदारपुर। शासकीय मॉडल स्कूल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र चिकित्सा सहायक एसके परासर द्वारा सभी बच्चों की आंखों की जांच की गई। शिविर में कुल 573 छात्रों की जांच की गई, जिनमें से 74 छात्रों में दृष्टि दोष पाया गया।
वही शिविर में निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। जिसमें 27 बच्चों को चश्मे दिए गए। जबकि शेष बच्चों को अगले माह चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही सभी छात्रों को जरूरत के अनुसार निःशुल्क आई ड्रॉप भी वितरित किए गए।
विद्यालय के प्राचार्य कामेश सतपुड़ा ने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के शिविर समय–समय पर आयोजित किए जाते हैं, ताकि बच्चों को समय रहते उचित उपचार मिल सके और उनकी शिक्षा पर कोई प्रभाव न पड़े।


















