सरदारपुर – तहसील स्तरीय जन सुनवाई में SDM आशा परमार ने सुनी समस्या, 19 आवेदन हुए प्राप्त, 2 आवेदनों का जनसुनवाई में किया निराकरण, CM हेल्पलाइन के शिकायतकर्ताओ से भी की चर्चा

सरदारपुर। एसडीएम कार्यालय के सभाकक्ष में तहसील स्तरीय जन सुनवाई में एसडीएम ने नगर व अंचल के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। जन सुनवाई में 19 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से दो आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। एसडीएम ने एक नई पहल करते हुए सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ताओं की भी जनसुनवाई के दौरान समस्याओं को जाना और शिकायतकर्ता के सम्मुख विभाग प्रमुखों को शीघ्र समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए।

एसडीएम कार्यलय के सभाकक्ष में मंगलवार को ब्लाक स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन एसडीएम आशा परमार की उपस्थिति में हुआ। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम ने आवेदकों की समस्याओ को बारी-बारी से सुना तथा दो शिकायतों का मौके पर निराकरण किया तथा शेष शिकायतों के संबंध में संबंधित विभाग प्रमुखों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।

एसडीएम ने नई पहल करते हुए सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ताओ को भी जन सुनवाई में बुलवाकर उनकी समस्याओं को सुना, संबंधित विभाग प्रमुखों को समय सिमा में शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में जमीन विवाद, पेंशन दिलवाने, अमझेरा के पुजारी एवं मंदिर व्यवस्था परिवर्तन करने, राजेंद्र सूरी साख सहकारी संस्था से जमा राशि का भुगतान करवाने, पिपरनी में निजी कृषि भूमि पर पीएम आवास निर्माण रुकवाने सहित विभिन्न समस्याओं के कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए।

एसडीएम आशा परमार ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ताओं से भी चर्चा कर उनकी भी समस्याओं को सुना है। समस्या के समाधान को लेकर संबंधित विभाग प्रमुखों को समय सिमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जन सुनवाई में 19 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से दो आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया है। अधिकारियों को आवेदनो का प्राथमिक से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

जन सुनवाई के दौरान तहसीलदार मुकेश बामनिया, बीईओ लाभु चारण, पीएचई एसडीओ नवलसिंह भूरिया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी कमलसिंह निगवाल, नगर परिषद राजगढ़ सीएमओ आरती गरवाल, सरदारपुर सीएमओ यशवंत शुक्ला, सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा, पीडब्ल्यूडी एसडीओ एलएन राठौड़, हेमंत राठौड़, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!