सरदारपुर। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न आयोजन संपन्न हुए। मुख्य आयोजन सरदारपुर में खेल परिसर मैदान पर हुआ। यहां सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने झंडा वंदन कर तिरंगे को सलामी दी। जिसके बाद विधायक, एसडीएम आशा परमार, एसडीओपी विश्वदीप सिह परिहार, तहसीलदार मुकेश बामनिया तथा सरदारपुर नगर परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी ग्रेवाल ने विभिन्न स्कूलों की परेड की सलामी ली।

वही विधायक व अधिकारियों ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। इस दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चौहान, सीएमओ यशवंत शुक्ला, बीईओ विष्णु रघुवंशी, शिक्षा विभाग के मंडल संयोजक प्रकाश पँवार सहित नगर परिषद पार्षद व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

इधर, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल में बीएमओ डॉ., अरुण मोहरानी, देश प्रेमी चौक पर मनीष श्रीवास्तव, बस स्टैंड पर पार्षद किरण यादव, मेन चौपाटी अध्यक्ष मीनाक्षी ग्रेवाल, नगर परिषद कार्यालय में सीएमओ यशवंत शुक्ला, सब जेल में एसडीएम आशा परमार व सहायक जेल अधीक्षक संजय परमार ने झंडा वंदन किया।