सरदारपुर – विधायक ग्रेवाल के प्रयासो से झिर्णेश्वर तक डामरीकरण सड़क की मिली सौगात, अनुपूरक बजट में किया शामिल

सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से प्राचीन झिर्णेश्वर धाम तक 326.88 लाख की लागत से डामरीकरण सडक की सौगात मिली है। सरदारपुर नगर के समीप स्थित प्राचीन झिर्णेश्वर धाम तक पहुचने हेतु पक्की सडक नही होने से वर्षाकाल सहित पूरे वर्ष परेशानियो का सामना करना पडता था।

विधायक प्रताप ग्रेवाल सरदारपुर-भोपावर मार्ग से झिर्णेश्वर धाम तक डामरीकरण सडक के लिए विगत कई वर्ष से निरंतर प्रयासरत थे विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा लोक निर्माण विभाग एवं प्रधानमंत्री सडक विभाग मे कई मर्तबा पत्राचार करते हुए सरदारपुर-भोपावर मार्ग से झिर्णेश्वर धाम तक डामरीकरण सडक की स्वीकृती की मांग रखी थी।

विधायक ग्रेवाल के प्रयास अब रंग लाए है, लोक निर्माण विभाग के अनुपूरक बजट मे इस मार्ग को शामिल किया गया है जिसकी जागत 326.88 लाख है। प्राचीन धाम झिर्णेश्वर तक डामरीकरण सडक की सौगात पर धाम से जुडे हुए भक्तो मे हर्ष की लहर व्याप्त है। यह जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!