सरदारपुर – जनजाति विकास मंच द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष में कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन, 20 टीमों ने की सहभागिता

सरदारपुर। जनजाति स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण कर श्रद्धांजलि देने एवं युवाओं को उनके बलिदान की याद दिलाने के उद्देश्य से जनजातीय विकास मंच ब्लॉक सरदारपुर द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में सरदारपुर बस स्टैंड पर दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सरदारपुर ब्लॉक की 20 टीमो ने सहभागिता की। इस दौरान 40 खिलाड़ियों को जिला स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित भी किया जाएगा।


फाइनल मैच के पूर्व मुख्य अतिथि रामप्रकाश मछार जिला पूर्णकालिक, केशव बघेल, मुकेश बघेल, भुरालाल गुंडिया, राजेश मेडा, राहुल भुरीया, अजय मोरी, अजमेर गुडिया ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करने के पश्चात पहले मैच की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डिसेंट क्लब राजगढ़, द्वितीय स्थान पर खेल परिसर सरदारपुर तथा तृतीय स्थान पर कुशलपुरा एवं अमझेरा की टीम रही।

प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 11111 रुपये जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवा सिंघार, द्वितीय पुरस्कार 5555 रामेश्वर मावी एवं तृतीय पुरस्कार 3333 राजगढ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदन चौयल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं रनिंग कमेंट्री प्रिंस यादव द्वारा की गई।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!