Diwali Lantern
ब्रेकिंग

सरदारपुर – मां माही शबरी कावड़ यात्रा के आयोजन हेतु प्राचीन नरसिंह देवला धाम पर समाज प्रमुखों की बैठक हुई संपन्न

सरदारपुर। अतिप्राचीन नरसिंह देवला धाम पर मां माही शबरी कावड़ यात्रा के आयोजन हेतु समाज प्रमुखों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 45 से अधिक गांवों से समाज प्रमुख शामिल हुए। बैठक में 28 जुलाई श्रावण सोमवार को अतिप्राचीन नरसिंह देवला धाम से झिरणेश्वर महादेव धाम तक निकलने वाली विशाल मां माही शबरी कावड़ यात्रा के आयोजन हेतु समाज प्रमुखों से चर्चा हुई। इस दौरान विभिन्न गांवों के समाजजनों ने यात्रा हेतु अपने-अपने सुझाव भी दिए। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ग्राम विकास विभाग सह संयोजक लक्ष्मण सोलंकी तथा खंड सहकार्यवाह घनश्याम छंगाणी ने कावड़ यात्रा के आयोजन हेतु समाज प्रमुखों के बीच विभिन्न विषय रखें।

कावड़ यात्रा में झांकिया भी होंगी शामिल –
नरसिंह देवला धाम पर हुई समाज प्रमुखों की बैठक में आयोजन हेतु विभिन्न व्यवस्था टोलियों का निर्माण भी किया गया। इस दौरान प्रत्येक गांव से हिंदू समाज की यात्रा में भागीदारी पर जोर दिया गया। वही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कावड़ यात्रा में विभिन्न गांवों से पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यवारण, नागरिक अनुशासन तथा स्वेदशी पर आधारित झांकिया भी शामिल होगी। जिनके माध्यम से समाज में सकारात्मकता का संदेश दिया जाएगा।

मां माही के जल से झिरणेश्वर महादेव का होगा जलाभिषेक –
28 जुलाई श्रावण सोमवार को प्रातः 9 बजे अतिप्राचीन नरसिंह देवला धाम से मां माही का जल भरकर कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा भानगढ़ रोड़ होते हुए राजगढ़ पहुंचेगी। यहां नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण कर यात्रा मंडी प्रांगण पहुँचेगी। जहां धर्मसभा का आयोजन होगा। जिसके बाद यात्रा माही तट सरदारपुर होते हुए झिरणेश्वर महादेव धाम पहुँचेगी। जहां मां माही के जल से झिरणेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा। यहां कावड़ यात्रियों के लिए भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था रहेगी। कावड़ यात्रा में राजगढ़ क्षेत्र के 116 गांवो से दस हजार से अधिक ग्रामीण शामिल होंगे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!