सरदारपुर। श्री गोपाल कृष्ण गौशाला खुटपला मे गाय गोहरी पर्व मनाया गया। एसडीएम आशा परमार, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी देवा सिंगार एवं जनपद सदस्य परमानंद गामड़ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
गौशाला समिति के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। एसडीएम आशा परमार के द्वारा गौ माता का पुजन कर गौशाला का निरीक्षण कर गौशाला के बारे मे जानकारी ली। समिति के द्वारा गौ उत्पादको के बारे मे बताया गया।
वही एसडीएम ने गौ सेवको का सम्मान कर उन्हे वस्त्र भेट किए। एसडीएम परमार व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि देवा सिंगार व सदस्य परमानंद गामड द्वारा गाय गोहरी पर्व गाय की पूजा अर्चना के साथ गोवर्धन पूजा की। गाय गोहरी पर्व मे दर्जनों मन्नत धारियों द्वारा गो माता के पाव के निचे लेट कर अपनी मन्नते पूरी की भव्य कार्यक्रम बडी संख्या मे गो भक्तो के बिच सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर ग्राम के समाज सेवी वरिष्ठ गो पालक एवं गोशाला समिति के रामचंद्र करोड़ीवाल, अध्यक्ष भेरूलाल मालवीया, सचिव देवीलाल श्रीकार, संरक्षक महेश राजपुरोहित, राजाराम मुकाती, रामचंद्र मारु, गोपाल राठौर, नारायण जाट, नदराम गामड एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।