सरदारपुर। ग्राम खुटपला क्षेत्र में घूम रहे मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति की मदद के लिए खुटपला के युवा आगे आए। युवाओं ने जन्माष्टमी पर उक्त व्यक्ति की सेवा करते हुए उसे नहलाया तथा नए कपड़े पहनाकर उसे खाना खिलाकर गौशाला में आश्रय दिया। युवाओं की इस सेवा कार्य का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है तथा युवाओं की इस पहल की सराहना की जा रही है।
ग्राम खुटपला के देवीलाल श्रीकार ने बताया कि खुटपला क्षेत्र में कई दिनों से एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति घूम रहा था। युवाओं की टोली उक्त व्यक्ति को जन्माष्टमी पर माताजी मंदिर परिसर लेकर पहुंचे तथा उसे अपने हाथों से नहलाकर उसे नए कपड़े पहनाएं।
साथ ही भोजन करवाकर उसे मंदिर में आश्रय दिया। उक्त सेवा कार्य मे ग्राम खुटपला के कमल मालवीया, राहुल जरोला, निलेश घोडावट, गोपाल मालवीया, गंबू गीरवाल, शिवम जाट, सुनील सैन, विनोद लिंडीवाल, कमल मारू, लखन, पवन मालवीया सहित अन्य युवाओं का योगदान रहा।