ब्रेकिंग

सरदारपुर – किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु तहसीलदार की मौजूदगी में किसान संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई संपन्न

सरदारपुर। किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर सरदारपुर में एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार मुकेश बामनिया की मौजूदगी में विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी तथा विद्युत विभाग के जेई मौजूद रहे। बैठक में किसान संगठनों ने विद्युत विभाग के समक्ष किसानों की विभिन्न मांगों के निराकरण करने की मांग रखी।

जिसमे विद्युत ट्रांसफार्मर समय पर बदलने, खेतो में झुके हुए विद्युत तारो को सही करने, खेत के लिए समय पर बिजली उपलब्ध करवाने व अघोषित बिजली कटौती को बन्द करने की मांग रखी।जिस पर विद्युत विभाग द्वारा सभी मांगो के निराकरण का आश्वासन दिया। इसके साथ ही कृषि विभाग से खाद की उपलब्धता की मांग की गई। जिस पर तहसीलदार ने कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में तहसीलदार मुकेश बामनिया ने सभी किसान संगठनों को आश्वस्त किया कि प्रशासन किसानों के साथ हैं। सभी समस्याओं का समय पर निराकरण होगा तथा आगामी दिनों में बैठक लेकर समीक्षा भी की जाएगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!