सरदारपुर। अमझेरा थाना क्षेत्र अंतगर्त ग्राम खरेली में रात्रि में चोरों ने किसान के घर वारदात को अंजाम देते हुए डेढ़ लाख रुपये से अधिक नकदी व सोने-चांदी के आभूषण चुराकर ले गए हैं। चोर घर के पीछे हिस्से की दीवार तोड़कर अंदर घुसे व वारदात को अंजाम दिया है। वही अमझेरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
दरअसल ग्राम खरेली नीवासी किसान प्रभुलाल पिता दयाराम जाट के यहां चोरों ने वारदात को अंजाम दिया हैं। प्रभुलाल के अनुसार रात्रि में वे अपने परिवार के साथ आगे के कमरे में सोए थे। रात्रि में अज्ञात बदमाश घर के सबसे पीछे हिस्से की दीवार तोड़कर अंदर घुसे तथा बीच वाले कमरे में रखी लोहे की पेटी के ताले तोड़कर उसमें रखा सोने का एक हार, सोने का एक बाजुबंद तथा एक जोड चाँदी की पायजेब किमती 1,00,000 रूपये के आभूषण ले गए तथा पेटी में ही रखे नगदी 1,57,000 रूपये भी बदमाश चुराकर ले गए। प्रभुलाल के अनुसार बदमाश पेटी के अंदर रखे कपड़े भी चुरा ले गए। रात्रि में जब कुत्ते के भौकने की आवाज आई तो वे जाग गए थे तथा कुछ बदमाशो को उन्होंने भागते हुए भी देखा।

प्रभुलाल ने बताया कि कुछ ही समय पहले उन्होंने गेंहू बेचे थे। वही रुपये घर मे आगामी फ़सल हेतु खाद बीज व अन्य सामग्री लाने के लिए रखे थे जो बदमास चुराकर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही अमझेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका पंचनामा बनाकर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी गई हैं।
अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। वारदात करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम भी गठित कर दी गई है। जल्द ही बदमाशो को पकड़ लिया जाएगा।