सरदारपुर। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा किसान हितैषी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को सरदारपुर में माही नदी के गहरे पानी मे उतरकर जल सत्याग्रह किया गया। करीब साढ़े 3 घंटे तक चले जल सत्याग्रह के बाद एसडीएम आशा परमार की समझाइश के बाद जल सत्याग्रह समाप्त किया। जल सत्याग्रह को सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल का भी समर्थन मिला।
दरअसल भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के धार जिलाध्यक्ष राकेश सोलंकी के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारियों व किसानो ने माही नदी में जल सत्याग्रह किया गया। यूनियन द्वारा नकद खाद वितरण, उचित फसल बीमा प्रदान करने, दलपुरा के किसानों की महावीर जलाशय के वेस्टीयर से परेशानी, विद्युत समस्या सहित विभिन्न समस्याओ को लेकर सत्याग्रह किया गया। करीब साढ़े 3 घंटे चले सत्याग्रह के बाद यूनियन के जिलाध्यक्ष राकेश सोलंकी समझाइश के बाद माने व जल सत्याग्रह खत्म किया। जल सत्याग्रह करने वाले जिलाध्यक्ष सहित किसानों को सत्याग्रह के बाद स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सिविल हॉस्पिटल सरदारपुर ले जाया गया। जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।

विधायक भी पहुंचे जल सत्याग्रह में-
सत्याग्रह को समर्थन देने के लिए विधायक प्रताप ग्रेवाल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे तथा मौके से ही सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य अधिकारियों को फोन पर किसानों से समस्याओ से अवगत करवाया। यहाँ विधायक ने किसानो के साथ फसल बीमा से वंचित किसानो की समस्या के संबंध मे को ज्ञापन सौंपकर सरदारपुर तहसील के वंचित ग्रामो के किसानो को फसल बीमा प्रदान करने की मांग रखी। अगर 31 अगस्त 2025 तक वंचित किसानो को फसल बीमा प्रदान नही किया जाता है तो दिनांक 4 सितंबर 2025 को क्षैत्र के किसानो के साथ सरदारपुर मे एसडीएम कार्यालय पर फसल बीमा के संबंध मे धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
विधायक ग्रेवाल ने मीडिया से चर्चा मे बताया कि बीमा कंपनी एवं सरकार द्वारा फसलो मे नुकसानी का सेटेलाईट सर्वे किया जाता है जिससे कई किसान एवं कई गाॅव फसल बीमा से वंचित रह जाते है। इस योजना मे सिर्फ बीमा कंपनी को लाभ पहुचाया जा रहा है और किसानो को फसल बीमा के नाम पर सरकार द्वारा ठगा जा रहा है। यह योजना सिर्फ किसानो से वसुली का माध्यम बन चुकी है।
इस दौरान सरदारपुर एसडीओपी विश्विदीप सिह परिहार, नायब तहसीलदार वास्केल, बीएमओ डॉ. अरुण मोहरानी, सरदारपुर थाना प्रभारी रोहित कछावा सहित विभिन्न थानों का पुलिस बल तैनात रहा।