सरदारपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाबरिया में पदस्थ गांव बोडिया के निवासी लाभु चारण (उमाशि) को प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर का बनाये जाने पर पत्रकार दिनेश राठौर, अनुप मिश्रा, आशीष जैन, गोकुल मारू, सुनील मारू, मैना मारू द्वारा संयुक्त रूप से शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए कहा की शिक्षा जगत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करेंगे। वही लाभु चारण ने कहा कि समय की चोरी करने वाले शिक्षकों को नियम का पालन करवाना, विद्यालयों एवं छात्रावास की व्यवस्था को सही करना मेरा मुख्य उदेश्य रहेगा ।
दरअसल सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग जिला धार द्वारा आदेश जारी करते हुए प्रशासकीय कार्यसुविधा की दृष्टि से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाबरिया के प्रभारी प्राचार्य लाभु चारण को प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड सरदारपुर के पद का प्रभार सौपा तथा प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर सुनील ओस्तवाल को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर के प्रभार से मुक्त करते हुए उनकी मुल संस्था हेतु कार्यमुक्त किया गया। आदेश के तहत गुरुवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर लाभु चारण द्वारा पदभार ग्रहण किया गया।
प्रभारी प्रचार्य का किया सम्मान –
इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाबरिया के नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य दिलीप कुमार गेहलोद(माशि) को बनाए जाने पर पत्रकारों ने फ़ुलमाला पहनाकर बधाई दी। इस दौरान पत्रकार दिनेश राठौर, अनुप मिश्रा, आशीष जैन, गोकुल मारू, सुनील मारू, मैना मारू शिक्षक अनिल जायसवाल, दिलीप गहलोत, हिना मिस्त्री एवं विद्यालय स्टाफ़ मौजूद रहा ।