सरदारपुर। क्षेत्र की प्रसिद्ध पांच दिवसीय मां माही पंचक्रोशी पदयात्रा शनिवार सुबह सरदारपुर में बलदेव हनुमान मंदिर माही तट से प्रारंभ हुई जो अपने पहले पड़ाव मां माही उद्गम स्थल ग्राम मिंडा पहुंची। यात्रा में मालवा, निमाड़ सहित अन्य राज्यो के हजारों की संख्या मे माता भक्त शामिल हुए। पंचक्रोशी पदयात्रा समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र मण्डलोई ने बताया कि धर्म ध्वजा उठाने का शौभाग्य शिवांग प्रताप ग्रेवाल द्वारा 40101 रूपये की बोली लगाकर एवं अखण्ड ज्योत उठाने का शौभाग्य 27500 रूपये की बोली लगाकर कैलाश अमलियार ने प्राप्त किया। पदयात्रा माही तट से प्रारंभ होकर सरदारपुरा, पंचमुखी चैराहा, टंकीपुरा, माही मार्ग, बस स्टैण्ड होते हुए फुलगाॅवडी, झिर्णेश्वर, पटलावदिया, गोलपुरा फाटा होते हुए माही उद्गम स्थल मिंडा पहुंची। पैदल यात्री 5 दिनों में 150 किलोमीटर का सफर कर पुनः माही तट सरदारपुर पहुंचेंगे। जहां यात्रा का समापन होगा।
यात्रा के दौरान प्रसिध्द झिर्णेश्वर धाम पर भगवान भोलेनाथ एवं भगवान हनुमानजी की आरती उतारी गई, इस दौरान सरदारपुर नगर सहित विभीन्न ग्रामो एवं स्थानो पर पदयात्रियो को स्वल्पाहार करवाया गया एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी देवा सिंगार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल, कनकमल जैन, सत्यनारायण वैष्णव, तोलाराम गुगावण, अंतरसिंह पुजारी, रामेश्वर मारू, जीवनसिंह सिसौदिया, चैतन्य वैष्णव, विष्णु चौधरी, कृष्णा बारोड, भादरसिंह सिसौदिया, सुदीप तिवारी, जगदीश मारू, तुषार गौराना, अजय पाटीदार, शांतिलाल गुगावण, राज यादव, राजेन्द्र ग्रेवाल, देवराज गौराना, ओम बाबा, विक्की यादव आदि उपस्थित रहे। पंचकोशी पदयात्रा के दौरान राजस्व अमला, पुलिस प्रशासन, नगर पंचायत का अमला मुस्तेद रहा, एसडीएम आशा परमार, एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार, तहसीलदार मुकेश बामनिया, सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना, आर.आई. राजेन्द्र सोनी, पटवारी साक्षी दांगी, नगर पंचायत सीएमओ यशवंत शुक्ला आदि अपने अमले के साथ व्यवस्था में लगे हुए थे।