ब्रेकिंग

सरदारपुर – ग्राम किलोली में मांगलिक भवन एवं नन्दलई में पुलिया निर्माण कार्य का विधायक ग्रेवाल ने किया भूमिपूजन, कहा- विधानसभा का निरंतर विकास ही लक्ष्य

सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा निरंतर विकास कार्यो की सौगात प्रदान की जा रही है। विधायक ग्रेवाल द्वारा ग्राम पंचायत निपावली के ग्राम किलोली मे 10 लाख की लागत से निर्मीत होने वाले मांगलिक भवन का भुमिपुजन किया। 2023 के विधानसभा चुनाव मे किलोली के ग्रामीणो द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल से मांगलिक भवन की मांग की गई थी जिसे विधायक ग्रेवाल द्वारा स्वीकृती करवाकर भुमिपूजन कर ग्रामीणो की मांग को पुरा किया गया। ग्राम किलोली पहुचने पर ग्रामीणो द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल का साफा बांधकर स्वागत किया गया।

वही विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा ग्राम पंचायत नन्दलई मे तालाब वाले नाले पर 5.25 लाख की लागत से निर्मीत होने वाले पुलिया निर्माण कार्य का भुमिपूजन किया। भुमिपूजन कार्यक्रम मे निपावली सरपंच गुड्डी बाई मकवाना, सरपंच प्रतिनिधी पीरू मकवाना, नन्दलई सरपंच राहुल औसारी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह राठोर, सुनील द्विवेदी, मांगीलाल गाजी, श्रीराम धाकड, गणेश नागर, भारत वीर, ईश्वर धाकड, जीवन धाकड, दशरथ सरपंच, दिनेश गिरवाल, बाबु खराडी, सालेग्राम ओसारी, रामलाल ओसारी, मदन ओसारी, कैलाश डामर, विनोद ग्रेवाल, प्रदीप ग्रेवाल सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!